---Advertisement---

Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ में वंडर चौराहा पर हादसा, डिवाइडर से टकराकर ट्रेलर बना आग का गोला, चालक जिंदा जला, ट्रेलर में भरा था ब्लैक ग्रेनाइट

---Advertisement---

निम्बाहेड़ा। चित्तौड़गढ़-नीमच हाइवे मार्ग पर वंडर चौराहा पर रविवार प्रात: करीब 10.30 बजे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया और ट्रेलर डिवाइडर से टकरा गया। इससे ट्रेलर में आग लग गई। आग से ट्रेलर चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसा सदर थाने के पास हुआ। पुलिसकर्मी आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और नगर पालिका एवं सीमेंट फैक्ट्रियों की फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को सूचना दी। सदर थाना पुलिस के एएसआई संतोष कुमार ने बताया कि वंडर चौराहे के पास एक बाइक को बचाने के प्रयास में ट्रेलर पुलिया की तरफ बने डिवाइडर से टकरा गया। इस दौरान ट्रेलर के केबिन में आग लग गई।

इसमें गांव बबइचा थाना गेडल जिला अजमेर निवासी चालक शहाबुद्दीन पुत्र सजवार खां 45 वर्ष जल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। गाड़ी में शहाबुद्दीन अकेला था। ट्रेलर के गेट के सामने ओवर ब्रिज की दीवार आ गई थी, जिससे ड्राइवर की तरफ से गेट नहीं खुल पाया। ट्रेलर पर ब्लैक ग्रेनाइट लोड था। हादसा सदर थाने से करीब सौ मीटर की दूरी पर हुआ। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया गया। इसके बाद पुलिस ने लोगों की मदद से ड्राइवर की बॉडी को केबिन से बाहर निकाला। ट्रेलर तेलंगाना से ब्लैक ग्रेनाइट लोड कर किशनगढ़ जा रहा था। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader