भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क – शहर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कई तरह के कार्य किए जा रहे हैं। अब इसी क्रम में शहर के दो मुख्य चौराहों पर एलईडी लाइट वाले पेड़ लगाए गए हैं। इन्हें कोटा की तर्ज पर भीलवाड़ा शहर के श्रीनाथ सर्किल और रामधाम सर्किल पर लगाया गया है, जो शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। बता दें कि भीलवाड़ा शहर के मुख्य चौराहे अब सूर्यास्त के बाद चमकते हैं। ये लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट बन गए हैं। दूर से देखने पर ये रात की चांदनी में जादुई पेड़ जैसे नजर आते हैं।
9 लाख 75 हजार की लागत
न्यास सचिव ललित गोयल ने बताया कि भीलवाड़ा शहर के सौंदर्यीकरण के लिए नगर विकास न्यास ने शहर भर में तीन एलईडी पेड़ लगाए हैं। कोटा की तर्ज पर यह कदम उठाया गया है। कोटा में विभिन्न स्थानों पर जिस तरह से पेड़ों को खूबसूरती से सजाया गया है, उसे देखकर हमने सोचा, क्यों न भीलवाड़ा शहर को भी खूबसूरत बनाया जाए। इस तरह भीलवाड़ा शहर में कोटा रोड के पास श्रीनाथ सर्किल पर दो तथा भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ रोड पर रामधाम तिराहा पर एक एलईडी पेड़ लगाया गया है। वे आगे बताते हैं कि इन तीनों एलईडी पेड़ों को लगाने में करीब 9 लाख 75 हजार रुपए की लागत आई है।
एलईडी लाइट्स लोगों को कर रही आकर्षित
सचिव ललित गोयल ने बताया कि ये एलईडी पेड़ शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं तथा एक तरह से यह भीलवाड़ा में रहने वाले लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट में तब्दील हो रहा है। आने वाले समय में भीलवाड़ा शहर के मुख्य स्थानों पर ऐसे कई प्वाइंट बनाए जाएंगे जो भीलवाड़ा की खूबसूरती को और बढ़ाएंगे। इन तीनों पेड़ों पर अलग-अलग रंगों की लाइट्स लगाई गई हैं, जिसमें भीलवाड़ा शहर के श्रीनाथ सर्किल पर बैंगनी व आसमानी रंग की लाइट्स शामिल हैं, जबकि हरियाली की प्रतीक राम धाम तेरा है पर हरे रंग की लाइट्स लगाई गई हैं, जो देखते ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं।