---Advertisement---

Rajasthan News: नाबालिग छात्रा से दोस्ती कर युवक ने किया दुष्कर्म, पेटदर्द की शिकायत पर अस्पताल पहुंची तो हुआ 8 माह के गर्भ का खुलासा

---Advertisement---

अजमेर। शहर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर पुलिस थाना क्षेत्र में किशोरी से दुष्कर्म होने का मामला सोमवार को सामने आया है। पीड़िता के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण व दुष्कर्म करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता 14 वर्षीय स्कूली छात्रा है। जिससे प्रिंस नाम के युवक ने दोस्ताना संबंध बना लिए। वह कुछ माह पूर्व उसे बहला फुसलाकर अपने साथ बाइक पर एक कैफे सेंटर में ले गया, जहां उसने से दुष्कर्म किया। उसने दुष्कर्म की बात किसी को भी नहीं बताने के लिए उसे धमका भी दिया। जिससे पीड़िता डर गई और किसी को भी कुछ नहीं बताया। कुछ दिन से पीड़ित बालिका के पेट में दर्द उठने लगा। परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल में चिकित्सक के पास ले गए।  चिकित्सक नपे उसकी जांच कर सोनोग्राफी करवाई गई, उसमें उसके 8 माह का गर्भ होने का पता चला।

परिजन ने जब बच्ची से प्यार से पूछताछ की तो उसने प्रिंस नाम के युवक की करतूत बता दी।  फिलहाल बच्ची का उपचार कराया जा रहा है। थानाप्रभारी महावीर शर्मा ने बताया कि परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही बच्ची का दुष्कर्म संबंधी मेडिकल मुआयना करवाकर उसके बयान भी दर्ज कराए गए हैं। सीआई शर्मा ने बताया कि पीड़िता के प्रसव होने पर बच्चे का भी डीएनए परीक्षण कराया जाएगा।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader