---Advertisement---

Rajasthan News: हिस्ट्रीशीटर के घर पर की थी फायरिंग, ब्लैकिया गैंग के चारों बदमाशों की पुलिस ने बाजार में कराई परेड

---Advertisement---

झुंझुनूं। हिस्ट्रीशीटर के घर फायरिंग करने के मामले में पकडे गए ब्लेकिया गैंग के चारों बदमाशों का पुलिस ने गुढागौड़जी भरे बाजार में जूलुस निकाला। पुलिस ने बदमाशों को गुढागौड़जी के मुख्य बाजार में पैदल घुमाया। बदमाश हाथ जोड़कर अपने गुनाह की माफी मांगते नजर आए। बदमाशों ने हाथ जोड़कर कहा कि गलती हो गई, आगे से कभी बदमाशी नहीं करेंगे। जुलूस के दौरान डीएसपी राजवीर सिंह, सीआई राममनोहर ठोलिया, डीएसटी और साइबर टीम का कस्बे के लोगों ने माला पहनाकर सम्मान भी किया। 

पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था। डीएसपी राजवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 24 जनवरी तक रिमांड पर लिया है। घटना में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में पूछताछ की जाएगी। वारदात के दौरान काम में लिए गए हथियार भी बरामद किए जाएंगे। बदमाशों ने 10 जनवरी को हांसलसर में गब्बर गैंग के आदित्य मीणा व 13 जनवरी की रात बढ़ की ढाणी में हिस्ट्रीशीटर रोहित महला के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की थी। एक जगह 9 तो दूसरी जगह 25 राउंड फायर किए थे। पुलिस ने एक दिन पहले ही आरोपी लोकेश उर्फ लक्की गुर्जर व सुनील खटाणा को रंगपुरी महिपालपुर नई दिल्ली व हेमंत मान को विश्वकर्मा जयपुर व उसके भाई हिमांशु मान को अलवर से पकड़ा था।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader