जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर अशोक नगर थाने में सीकर हाल जयपुर सी-स्कीम निवासी पृथ्वी सिंह शेखावत ने शिकायत दर्ज कराई थी। 15 जनवरी की रात करीब 8:10 बजे घर के बाहर गाड़ी खड़ी की थी। अगले दिन उन्होंने गाड़ी को संभाली तो वह नहीं मिली। वहीं, रामनगरिया थाने में 22 दिसंबर को महादेव नगर जगतपुरा निवासी महेन्द्र सिंह पंवार ने भी हैरियर कार चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
जयपुर| 30 दिनों में शहर से तीसरी हैरियर कार चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं। आदर्श नगर थाने से हैरियर कार चोरी हुई है। ये बदमाश शहर में आने के लिए कार का ही उपयोग करते हैं। बीते साल की बात करें तो अब शहर से 30 से ज्यादा चौपहिया गाड़ियां चोरी हो चुकी हैं। गत वर्ष स्कॉर्पियो कार चोरी के मामले सबसे ज्यादा आए थे। श्याम नगर इलाके से फॉरच्यूनर कार चोरी हुई थी। जिसका पीछा पुलिस ने दिल्ली तक किया था, लेकिन बरामद नहीं कर पाई।
पुलिस ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में डीएम कर रहे डॉक्टर गुरजीत सिंह ने कार चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि हैरियर गाड़ी 19 जनवरी की रात 10 बजे राजापार्क की गली नंबर-3 में मकान के बाहर खड़ी की थी। 20 जनवरी को सुबह 12.31 बजे जब बाहर आकर देखा तो गाड़ी नहीं मिली। काफी तलाश करने के बाद जब कार नहीं मिली तो सोमवार शाम को चोरी का मामला दर्ज कराया। बता दें कि सभी कार चोरी के मामलों में वारदात को अंजाम देने का तरीका एक जैसा है। कार में घुसने के लिए साइड कांच तोड़ते हैं। उसके बाद वह अंदर घुस कर सिस्टम बाईपास करने के बाद चोरी कर फरार हो जाते है। ये गैंग लगातार शहर से कार चोरी कर रही है, लेकिन पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई है।