---Advertisement---

Rajasthan News: 382 करोड़ की लागत से एअरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा यह रेलवे स्टेशन, 2 साल में पूरा होगा काम

---Advertisement---

Rajasthan News, बीकानेर: नए साल की शुरुआत के साथ ही बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिलान्यास के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार स्टेशन के री-डेवलपमेंट कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। इस परियोजना के तहत स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं और आकर्षक स्वरूप में बदला जाएगा। खास बात यह है कि स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए 38 लिफ्ट और 24 एस्केलेटर लगाए जाएंगे। पहले चरण में प्लेटफॉर्म-6 की ओर के गेट पर काम शुरू किया गया है।

382 करोड़ की लागत से होगा पुनर्विकास

करीब 382 करोड़ रुपये की लागत से बीकानेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है। इस कार्य में स्टेशन पर एलईडी लाइट्स की नई व्यवस्था की जाएगी और दीवारों को खूबसूरत आर्टवर्क से सजाया जाएगा। इसके साथ ही हरित ऊर्जा उत्पादन के लिए सोलर प्लांट स्थापित करने की भी योजना है।

आकर्षक होगा स्टेशन का मुख्य द्वार

पुनर्विकास परियोजना के तहत स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार बेहद आकर्षक बनाया जाएगा। प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग प्रावधान किए जाएंगे। इसके अलावा, साइनेज बोर्ड और उन्नत प्रकाश व्यवस्था स्टेशन की सुंदरता और उपयोगिता को और बढ़ाएंगे। अगले दो वर्षों में इस परियोजना के पूरा होने की उम्मीद है।

यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर रेलवे स्टेशन को आधुनिक स्वरूप में ढालने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 जुलाई 2023 को नौरंगदेसर में आयोजित कार्यक्रम में इस री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। इस परियोजना के पूरा होने के बाद यात्रियों को एक स्मार्ट और सुविधाजनक रेलवे स्टेशन का अनुभव मिलेगा।

ये होंगे प्रमुख विकास कार्य

री-डेवलपमेंट के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे, जिनमें शामिल हैं:

  • स्टेशन भवन के समरूपता में बड़े पैमाने पर सुधार।
  • 46476 स्क्वायर मीटर सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण।
  • 21 टिकट काउंटर और वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए 40340 स्क्वायर मीटर में स्थल का निर्माण।
  • यात्रियों की सुविधा के लिए 38 लिफ्ट और 24 एस्केलेटर।
  • 13 रिटायरिंग रूम और 35 बेड की डॉरमेट्री।
  • तीन फुट ओवरब्रिज और दोपहिया-चौपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग।
  • स्थानीय कला और हरित ऊर्जा का समावेश
  • स्टेशन को आधुनिक बनाने के साथ-साथ स्थानीय कला और संस्कृति को भी प्रदर्शित किया जाएगा। दीवारों पर भव्य आर्टवर्क के जरिए बीकानेर की पहचान को दर्शाया जाएगा। सोलर प्लांट के माध्यम से हरित ऊर्जा का उत्पादन कर स्टेशन को पर्यावरण के अनुकूल बनाया जाएगा।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना से बीकानेर रेलवे स्टेशन न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा, बल्कि यह क्षेत्र के आर्थिक और सांस्कृतिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader