जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने फैक्ट्रियों से कपड़ा चुराने वाली गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के सरगना सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार और दो नाबालिग को निरुद्ध किया है। बदमाशों की निशानदेही पर चोरी हुआ लाखों रुपए का कपड़ा सहित वारदात में प्रयुक्त पिकअप बरामद की है। पुलिस इनसे पूछताछ कर चोरी का माल खपाने वाले ठिकानों का पता लगा रही है।
डीसीपी साउथ दिगंत आनन्द ने बताया कि एसआर क्रिएशन फ र्म के मालिक राजकुमार सिंघल ने रिपोर्ट में बताया था कि 12 जनवरी की रात करीब एक से ढाई बजे के बीच नकाबपोश बदमाश एक टाटा-एस गाड़ी से आए और पड़ोस के फ्लैट से होते हुए दुकान में घुस गए। कैमरों को अपने अनुसार घुमा दिया और कुछ को ढक दिया। करीब 15 मिनट में ही कपड़ों के थान चोरी कर साथ ले गए। पुलिस ने टीम का गठन कर और सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर बदमाश विष्णु कुशवाह उर्फ लक्ष्मण (19) निवासी आगरा हाल निवास बीकनी स्कूल के पास रामपुरा रोड मुहाना, अभिषेक धाकड़ (19) निवासी बयाना जिला भरतपुर हाल निवास बालाजी विहार मुहाना और ओमप्रकाश शर्मा (48) निवासी श्याम एन्कलेव वाटिका रोड,श्रीराम की नांगल सांगानेर को गिरफ्तार किया है। कैसे देते थे वारदात को अंजाम: आरोपी दिन के समय कपड़ा फैक्ट्रियों में काम मांगने जाते और उसी दौरान फैक्ट्री की रैकी करते थे। फैक्ट्री में काम करने के दौरान मौका देखकर कपड़ा चुराया करते थे।