---Advertisement---

Rajasthan News: टीकाराम जूली ने फोन टेपिंग को लेकर सरकार पर साधा निशाना : सरकार की मंशा पर उठाए सवाल, कहा – स्पीकर व्यवस्था देते हैं तो गतिरोध खत्म होगा 

---Advertisement---

जयपुर। विधानसभा में सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद विपक्ष ने एक बार फिर फोन टेपिंग मुद्दे पर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने फोन टेपिंग मुद्दे पर एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा। जूली ने कहा कि सरकार पर फोन टेपिंग का आरोप लग रहा है। इस मामले में व्यवस्था की अपेक्षा की गई है। सरकार से 19 फरवरी को बजट के दिन भी इस बात का अध्यक्ष से अनुरोध किया जाएगा कि वह सरकार से जवाब दिलाएं। लोकतंत्र की परंपरा कायम रहनी चाहिए। बजट से पहले सरकार मामले में जवाब का भरोसा दिलाए। टेलीफोन टेपिंग का आरोप कांग्रेस ने नहीं लगाया। मंत्री ने आरोप लगाया है। 

सरकार को फोन टेपिंग का जवाब देना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष अगर 20 फरवरी को फोन टैपिंग का जवाब देने की व्यवस्था देते हैं, तो हमें कोई ऐतराज नहीं है। फिलहाल कांग्रेस का गतिरोध जारी है, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष व्यवस्था देते हैं, तो ही गतिरोध खत्म होगा। विपक्ष सचेतक रफीक खान ने कहा कि मंत्री ने फोन टेपिंग का मामला उठाया, तो हमने ये मुद्दा उठाया। सरकार इस मुद्दे पर सदन में जवाब पेश कर देती, तो हंगामा नहीं होता। सर्वदलीय बैठक में हमने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि फोन टेपिंग मुद्दे पर व्यवस्था देने के बाद ही गतिरोध खत्म होगा।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader