राजसमंद न्यूज़ डेस्क – आमेट व सरदारगढ़ में आज 8 घंटे बिजली कटौती रहेगी। एईएन उमेश कुमार दुबे ने बताया- मंगलवार को 220 केवी बामन टुकड़ा पर मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस दौरान सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रभावित क्षेत्रों में आमेट शहरी क्षेत्र के साथ ही फलासिया, गाडरोला, कानजी का खेड़ा व कोटड़ी गांव शामिल हैं। इसके अलावा ढेलाणा, तनवां, गुगली, जैतपुरा, आगरिया, घोसुंडी, फतेहपुरिया, साकरदा व पाटियाखेड़ा के 33/11 केवी सबस्टेशन से जुड़े सभी गांव व औद्योगिक क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
बिजली कटौती का असर सरदारगढ़ तहसील में भी देखने को मिलेगा। यहां सरदारगढ़, गलवा, दोवड़ा, ओलनाखेड़ा व सिमल के 33/11 केवी सबस्टेशन से जुड़े सभी गांव व औद्योगिक क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।