टोंक न्यूज़ डेस्क, जिला कारागृह टोंक में शुक्रवार को संभागीय आयुक्त अजमेर महेश चन्द्र शर्मा एवं कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने निरीक्षण किया। इसके बाद उन्हें जेल गार्ड की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। महिला व पुरूष बंदियों की परेड लेकर उनसे भोजन, स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी ली गई। उनकी समस्याओं के संबंध में पूछा गया।
जिस पर बंदियों द्वारा किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होना बताया। इसके बाद बंदियों के लंगर का निरीक्षण कर खाना चैक किया। खाने की गुणवत्ता अच्छी पाई गई। इसके अलावा संभागीय आयुक्त ने मनोरंजन शाला, जेल लाइब्रेरी, बंदी साक्षरता कक्षा एवं महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया।
जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज ने कारागृह की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। संभागीय आयुक्त महोदय ने कारागृह की सभी व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर की। जेल के शांत, स्वच्छ व हरे भरे वातावरण की सराहना की। इस दौरान जेलर राजेश कुमार मीणा, डिप्टी जेलर लोकोज्ज्वलसिंह, राजेश कुमार मीणा, मुख्य प्रहरी रामअवतार, अरूण यादव, रामदयाल, प्रहरी शंकरलाल, सूरज व अन्य समस्त जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।