टोंक न्यूज़ डेस्क, क्षेत्र के समरावता गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र के बाहर आम रास्ते पर कीचड़-गंदा पानी भरा रहता है। जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। गौरतलब है कि बालाजी मंदिर के पास ही उप स्वास्थ्य केंद्र का पिछले साल ही निर्माण हुआ था।
लेकिन सीसी रोड बनने के बाद नाली का निर्माण नहीं होने से बालाजी मंदिर के पास एवं स्वास्थ्य केंद्र परिसर के बाहर रास्ते में कीचड़ युक्त पानी भरा रहता है। हालांकि समरावता गांव में पिछले साल 13 नवंबर को मतदान के दिन से 14 जनवरी के बीच कई मंत्री एवं पूर्व मंत्री सहित कई विभाग के अधिकारी एवं कलेक्टर तक आए, लेकिन समस्या पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने जिला एवं तहसील प्रशासन से उक्त समस्या का निराकरण करवाने की मांग की हैं।