---Advertisement---

Rajasthan News: पर्यटन और फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति को बनाया जा रहा है आसान : उपमुख्यमंत्री

---Advertisement---

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि राजस्थान पर्यटन नीति और राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति को आसान बनाया जा रहा है, इससे पर्यटन और फिल्म पर्यटन दोनों को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में 8 व 9 मार्च को आईफा 25 पुरस्कार समारोह आयोजित होना है, इससे राजस्थान पर्यटन को विश्व में भव्य पहचान मिलेगी। इससे राजस्थान में फिल्मों की शूटिंग्स में भी बढ़ोतरी होगी। उपमुख्यमंत्री ने शासन सचिव पर्यटन विभाग रवि जैन एवं पर्यटन आयुक्त विजय पाल सिंह की उपस्थिति में बुधवार को पर्यटन भवन में राजस्थान पर्यटन नीति और राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति को अंतिम रूप दिए जाने के सम्बन्ध आयोजित बैठक के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए ये जानकारी दी। दिया कुमारी ने इससे पूर्व बैठक में निर्देश दिए कि पर्यटन नीति के द्वारा सेगमेंटवाइज नवाचार किए जाए जिससे पर्यटन से जुड़ी इकाइयां और स्टेकहोल्डर्स तथा अन्य सभी राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा देने में अपना अधिकतम योगदान दे सके। पर्यटन नीति में डिजिटल इनीशिटिव को भी शामिल किया जाए। दिया कुमारी  ने कहा कि आईफा 25 पुरस्कार समारोह साकार रूप लेने जा रहा है। इससे सम्बंधित कई तरह की शूटिंग भी राजस्थान की विभिन्न लोकेशन्स पर चल रही हैं। राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति को इस दौरान लांच किया जाना है। उन्होंने निर्देशित किया कि फिल्म नीति सरल बनाया जाए ताकि राजस्थान में अधिक से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो जिससे राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा मिले। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader