---Advertisement---

Rajasthan News: नवनियुक्त इंजीनियरों की क्षमता संवर्धन में मील का पत्थर साबित होगा प्रशिक्षण : गालरिया

---Advertisement---

जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल की ओर से प्रदेश में जारी परियोजनाओं के तहत समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण पूर्ण करने, जनहित से जुड़ी योजनाओं में तेजी लाने, आमजन के आशियाने का सपना साकार करने, मंडल में कार्मिकों की कमी को दूर करने एवं बेरोजगार युवाओं को राजकीय सेवा में अवसर देने के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसके तहत कम्प्यूटर ऑपरेटर (सहायक प्रोग्रामर), डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (सूचना सहायक), परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ, सिविल), परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ- विद्युत), वरिष्ठ प्रारूपकार, कनिष्ठ प्रारूपकार, विधि सहायक (कनिष्ठ विधि अधिकारी), कनिष्ठ लेखाकार, कनिष्ठ सहायक के पदों की भर्ती कम्प्यूटर आधारित प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया गया। मण्डल ने इन भर्तियों में सफल हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की है। जिसके बाद एमएनआईटी में नवनियुक्त इंजीनियरों की क्षमता संवर्धन के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

जिसमे 92 परियोजना अभियंता कनिष्ठ सिविल 7 परियोजना अभियंता कनिष्ठ विद्युत 4 वरिष्ठ एवं 1 कनिष्ठ प्रारूपकार यानी कुल 104 प्रक्षिणार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आवासन मण्डल के अध्यक्ष और नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने इस अवसर पर नवनियुक्त इंजीनियरों से संवाद कर उनका मार्गदर्शन किया। गालरिया ने कहा की प्रशिक्षण ही जीवन की प्रथम मंजिल है, व्यक्ति के जीवन में सीखने की कोई उम्र नहीं होती है, अभ्यास से ही वह अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो जाता है। उन्होंने मण्डल की सराहना करते हुए कहा कि नवनियुक्त अभियंताओं की क्षमता संवर्धन में प्रशिक्षण कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। इस कार्यक्रम में आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा, सचिव डॉ अनिल पालीवाल, मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर, मुख्य अभियंता प्रथम अमित अग्रवाल, मुख्य अभियंता मुख्यालय टीएस मीणा सहित अन्य अधिकारी, एमएनआईटी के प्रोफेसर एवं सभी प्रीक्षणार्थी उपस्थित रहे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader