जयपुर। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के फेफाना थाना क्षेत्र में ट्रक और जीप की आमने-सामने भिड़ंत में 2 युवकों की मौत हो गई तथा 2 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में नोहर-भादरा मार्ग पर बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ।
हादसे में जीप में सवार मनोज नायक एवं सुरेन्द्र कुमार निवासी जसाना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं, दो अन्य युवक घायल हो गए। दुर्घटना में घायल दोनों युवकों को नोहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गुरुवार को मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।