---Advertisement---

Rajasthan News: राजसमंद के चारभुजा इलाके में 40 फीट गहरी खाई में गिरा चूने से भरा ट्रक, ड्राइवर की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत

---Advertisement---

राजसमंद न्यूज़ डेस्क – देसूरी-चारभुजा नाल में रविवार को एक और हादसा हुआ। चूने से भरे ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक आगे चल रहे ट्रक से टकराकर 40 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इसमें ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ट्रक के पीछे चल रही जीप भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जीप चालक का राजसमंद के आरके अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

ई-रिक्शा पर चढ़कर आत्मदाह का प्रयास
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 1 बजे चूने से भरा ट्रक चारभुजा से देसूरी की ओर आ रहा था। देसूरी नाल घाट सेक्शन की खड़ी ढलान पर अचानक उसके ब्रेक फेल हो गए। पंजाब मोड़ से करीब सौ मीटर ऊपर चूने से भरा ट्रक अपने आगे चल रहे कोल्ड ड्रिंक के कार्टन से भरे ट्रक से पीछे से टकरा गया। हादसे में चूने से भरा ट्रक 40 फीट गहरी खाई में जा गिरा। जबकि कोल्ड ड्रिंक के कार्टन से भरा ट्रक सड़क पर पलट गया। ट्रकों के पीछे चल रही पिकअप भी असंतुलित होकर सड़क के पास पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में चूने से भरे ट्रक का केबिन चकनाचूर हो गया। चालक बीकानेर निवासी राजू चौधरी की दर्दनाक मौत हो गई। शव को निकालने के लिए ट्रक के केबिन को कटर से काटना पड़ा। शव को चारभुजा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

ब्यावर होकर जाना था, शॉर्टकट बना जानलेवा
पुलिस के अनुसार चूने से भरा ट्रक राजसमंद जिले से ब्यावर होते हुए पाली जाने वाला था। ट्रक इसी रास्ते से राजसमंद आया। लेकिन लौटते समय चालक ने शॉर्टकट ले लिया। वह ब्यावर की ओर जाने की बजाय देसूरी नाल होते हुए जा रहा था। राजू को नहीं पता था कि यह शॉर्टकट रास्ता उसकी जान ले लेगा।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader