जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग और मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में गहनता से जांच कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। दोनों आरोपियों नवीन उर्फ लुक्का चौधरी और आसू उर्फ रवि गुर्जर को अलग अलग मामलों में गिरफ्तार किया है। इनके अलावा एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। इसे बाल सुधार गृह भेजा गया।
चोरी की गई वस्तुओं में एक मोटरसाइकिल, एक लैपटॉप, और आठ मोबाइल बरामद किए गए।
घटना का विवरण :
पहली घटना, 18 जनवरी 2025 को घटी। जयप्रकाश गंगानी निवासी राति अपार्टमेंट, प्रताप नगर ने पुलिस को शिकायत दी कि 25 नवंबर 2024 को उनके अपार्टमेंट से लैपटॉप चोरी हो गया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रकरण संख्या 43/2025 के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पहचान कर गिरफ्तारी की। नवीन उर्फ लुक्का और एक विधि से विशिष्ट संदर्भित बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनों ने चोरी के लैपटॉप और आठ मोबाइल चोरी की बात कबूल की।
दूसरी घटना 13 जनवरी 2025 को घटी, जब अशोक जैन ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दी। रिपोर्ट के अनुसार, 14 जनवरी 2025 की रात 9:15 से 9:30 बजे के बीच मोटरसाइकिल चोरी हुई। जांच में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और आसू उर्फ रवि गुर्जर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों का विवरण :
1. आसू उर्फ रवि गुर्जर (26 वर्ष), निवासी श्याम सरोवर कॉलोनी, सांगानेर, जयपुर।
2. नवीन उर्फ लुक्का चौधरी (19 वर्ष), निवासी ऊंचेन बसेरी, भरतपुर।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।