जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा एक नाबालिग को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेज दिया। इनके कब्जे से एक बाइक, एक लेपटॉप और आठ मोबाइल बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपित आसू उर्फ रवि गर्जर (26) श्याम सरोवर कॉलोनी आमली की ढाणी सांगानेर सदर और नवीन उर्फ लुक्का (19) उच्चैन बसेरी भरतपुर का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 18 जनवरी 2025 को परिवादी शालिनी गंगलानी निवासी रावि अपार्टमेन्ट प्रताप नगर ने रिपोर्ट दी कि 25 नवम्बर 2024 को अज्ञात व्यक्ति मेरे घर से लेपटॉप चोरी कर ले गए। इस रिपोर्ट पर सीसीटीवी के आधार आरोपी नवीन उर्फ लुक्का चौधरी व अन्य कि पहचान की गई। टीम ने लुक्का को गिरफ्तार करने के साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध कर लिया। इसके कब्जे से एक लेपटॉप और आठ मोबाइल बरामद किए।
वहीं परिवादी अशोक जैन निवासी व्यास अपार्टमेंट प्रताप नगर ने रिपोर्ट दी कि 12 जनवरी की रात सुबह सवा नौ से साढ़े नौ बजे के बीच उसकी बाइक को चोर घर की पार्किंग से चोरी कर ले गए। इस रिपोर्ट पर टीम ने सीसीटीवी चैक कर आरोपी की पहचान की आसु उर्फ रवि गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।