हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, तस्करी कर पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब जब्त कर उसे तस्करों को बेचने के मामले में आबकारी पुलिस पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। दारू से दाम कूटने के आबकारी पुलिस व शराब तस्करों के गठजोड़ का पर्दाफाश करने के बाद पुलिस ने मंगलवार को आबकारी थाने के एक एएसआई सहित दो जनों को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले सोमवार को आबकारी थाने के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया था। इस तरह आबकारी थाने के तीन जनों को दबोचा जा चुका है।
एसपी अरशद अली ने बताया कि आबकारी थाने के एएसआई प्यारेलाल मीणा (58) पुत्र भगवानाराम मीणा निवासी झुंझुनू तथा दयाराम जाट (53) पुत्र अमीलाल जाट निवासी जोगीवाला तहसील भादरा को अवैध शराब तस्करों को जीप में भरवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले जंक्शन पुलिस ने आबकारी थाने के कांस्टेबल धर्मवीर सहारण निवासी गांव पहाड़सर पीएस सादुलशहर चूरू को गिरफ्तार किया गया था। उसका बुधवार तक रिमांड मंजूर कराया गया है।
गौरतलब है कि 130 पेटी लदी पिकअप का चालक तथा मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ सेठी शराब ठेकेदार है, उसका संगरिया क्षेत्र में शराब का ठेका है। आबकारी थाने से भरी पंजाब निर्मित शराब को आरोपी किसी अन्य वाहन में लोड कर उसे गुजरात भेजने की फिराक में थे। जबकि पिकअप को एस्कॉर्ट कर रही फॉर्च्यूनर में सवार आरोपी हरविन्द्र सिंह के खिलाफ पहले से तस्करी का एक मामला चल रहा है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आबकारी थाने के पुलिसकर्मियों ने शराब लदा ट्रक जब्त करने के बाद उसमें से पेटियां निकाल कर पिकअप में लोड कराई। यह पेटियां कहीं रखनी थी जिसे बाद में गुजरात सप्लाई किया जाना था।
उच्च स्तरीय कमेटी आएगी आज
जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी ने बताया कि कार्यालय अतिरिक्त आबकारी आयुक्त, जोन बीकानेर की ओर से उच्च स्तरीय जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। उक्त कमेटी में आबकारी निरोधक दल, जोन बीकानेर उपायुक्त पोमाराम, जिला आबकारी अधिकारी बीकानेर संतोष पूनिया, जिला आबकारी अधिकारी हनुमानगढ़ संजीव पटावरी व सहायक लेखाधिकारी प्रथम जोन बीकानेर के मोहम्मद रफीक को शामिल किया गया है। उच्च स्तरीय टीम बुधवार को हनुमानगढ़ आएगी और जांच करेगी। इसके अतिरिक्त स्थानीय कमेटी की ओर से आबकारी थाने में कार्यरत सभी स्टॉफ के बयान लिए गए हैं। इन बयानों की डायरी के उच्च स्तरीय कमेटी के समक्ष रखा जाएगा।