भरतपुर न्यूज़ डेस्क – डीग जिले के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र में 13 फरवरी को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बाइक पर जा रहे एक युवक की पीठ पर गोली मार दी थी। गोली मारने के बाद आरोपी अपने दो साथियों के साथ खेतों के रास्ते भाग गया था। कैथवाड़ा थानाधिकारी शिवलहरी मीना ने बताया कि 13 फरवरी को जिलसाद निवासी उदकी दल्ला ने शिकायत दी थी कि वह और उसका दोस्त महबूब कामां से अपने गांव जा रहे थे। शाम करीब 5 बजे वह कैथवाड़ा और डाबक गांव के बीच पहुंचे।
उन्हें सड़क पर तीन लड़के खड़े मिले। जिन्होंने जिलसाद की बाइक रुकवाई। उन तीनों लड़कों ने जिलसाद और उसके दोस्त का नाम-पता पूछना शुरू कर दिया। उनसे बातचीत करने के बाद जैसे ही जिलसाद और उसका दोस्त चलने लगे तो डाबक निवासी बनवारी ने महबूब की पीठ पर पिस्तौल से फायर कर दिया। गोली सीधे महबूब की पीठ पर लगी। जिससे जिलसाद घबरा गया और वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया।
जिलसाद के शोर मचाते ही तीनों युवक खेतों के रास्ते भाग गए। मामला दर्ज होने के बाद 15 फरवरी को कैथवाड़ा थाने का पुलिस बल डाबक गांव पहुंचा। वहां सूचना मिली कि बनवारी कुछ देर पहले गुलपाड़ा गांव की तरफ गया है और कहीं भागने की फिराक में है। जिसके बाद पुलिस टीम ने बनवारी का पीछा किया। रास्ते में जैसे ही बनवारी नजर आया तो पुलिसकर्मियों ने उसे घेर लिया और पकड़ लिया।