प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ में नेशनल हाईवे बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को चपेट में ले लिया। घटना NH-56 पर कटारो का खेड़ा बी के पास रात 9 बजे की है।पीपलखूंट थानाधिकारी कमलचंद मीणा ने बताया- मृतकों की पहचान प्रभुचंद (21) पुत्र फुलिया मीणा निवासी शोभनिया पीपलखूंट और कैलाश (26) पुत्र रामा मीणा निवासी पठार के रूप में हुई है। दोनों युवक प्रतापगढ़ से अपने घर लौट रहे थे। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। मृतक कैलाश की पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं, जबकि प्रभु चंद अविवाहित था।पुलिस ने गुरुवार दोपहर 12:30 बजे परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने घटनास्थल से आइशर ट्रक को भी जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।