अलवर न्यूज़ डेस्क – दिल्ली के सुल्तानपुर से बालाजी के दर्शन कर स्कूटी पर लौट रहे दो दोस्तों को मंगलवार देर शाम नौगांवा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। एक की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल है। उसका उपचार अलवर जिला अस्पताल में चल रहा है।
बालाजी के दर्शन करने आए थे
मृतक युवक प्रवीण के भाई ने बताया कि दिल्ली के सुल्तानपुर निवासी प्रवीण जाटव अपने दोस्त नीतीश कुमार बलाई के साथ स्कूटी पर बालाजी के दर्शन करने आए थे। दर्शन के बाद मंगलवार को लौटते समय नौगांवा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे प्रवीण की मौत हो गई। दोस्त नीतीश कुमार गंभीर रूप से घायल है।
परिजन उसी रात अलवर पहुंच गए थे। बुधवार सुबह मृतक प्रवीण का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। नीतीश कुमार का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। प्रवीण कुमार सीएमए की पढ़ाई कर रहा था। नीतीश कुमार दिल्ली में जिम ट्रेनर है।