उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर कानोड़ के साथ सौतेला व्यवहार नहीं होगा, लोग यह बात अपने दिमाग से निकाल दें, कुछ तकनीकी वजह से सड़क नहीं बन पाई, लेकिन विधानसभा सत्र के 15 दिनों में सड़क पर डामर हो जाएगा। यह बात क्षेत्रीय विधायक उदयलाल डांगी ने कानोड़ में आयोजित कानोड़ की मुख्य सड़क व कमल वाले तालाब के सौंदर्यीकरण के शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। रविवार अपराह्न 3 बजे विधायक उदयलाल डांगी नगर के कोर्ट चौराहे पर पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैंड-बाजो के साथ स्वागत किया।
विधायक ने मंच से पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अंचल गुप्ता को विधानसभा सत्र के 15 दिन के भीतर सड़क पर डामर करने के निर्देश दिए। कानोड़ की जीर्ण-शीर्ण बावड़ियां, ऐतिहासिक दरवाजे सभी के सौंदर्यीकरण को लेकर 10 करोड रुपए का प्रपोजल सरकार को भेजा है। राशि मिलते ही यह कार्य भी शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीमाली ने की। मंच पर भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, जिला मंत्री भंवरलाल भट्ट, पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरधारीलाल सोनी, भगवतीलाल शर्मा, महावीर दक, बाबरू लाल शर्मा, अधिवक्ता भगवती लाल जैन, पेंशनर समाज के अध्यक्ष जवाहरलाल नागोरी, पवन व्यास, शुभम अलावत, विनोद जोशी, गजेन्द्र लोहार, बसंती देवी सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन दिनेश जोशी ने किया।
बदहाल सड़क को लेकर सिलसिलेवार खबरों का प्रकाशन किया। 1 फरवरी 2025 को ‘क्षतिग्रस्त सड़क व धूल के गुब्बार कर रहे आमजन को बीमार, बढ़ रहे अस्थमा के मरीज’ व 2 फरवरी को ‘3 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क, आनन-फानन में एक करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी’ खबर का प्रमुखता से प्रकाशन किया, जिसके बाद विभाग हरकत में आया और आनन-फानन में एक करोड़ की स्वीकृति जारी करते हुए सड़क के कार्य को गति दी। लोगों ने धन्यवाद देकर कहा कि जिस कार्य के लिए करीब 2 वर्षों से वे इंतजार कर रहे थे, उसे गति मिली।