---Advertisement---

Rajasthan News: Udaipur संगमरमर के व्यापारियों ने परिवारों के साथ खेल पारंपरिक खेले

---Advertisement---

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर मंगलवार को फील्ड क्लब मैदान पर उदयपुर मार्बल एसोसिएशन एवं उदयपुर मार्बल प्रोसेसर समिति के साझे में मार्बल खेल दिवस का आयोजन हुआ। पिछले 30 सालों से हो रहे है आयोजन में मार्बल व्यापारी सपरिवार पहुंचे और पारंपरिक गेम्स में अपनी प्रतिभा दिखाई।

आयोजन के दौरान महिलाएं, बच्चे और बड़ों के लिए भी आयोजन हुए। मार्बल खेल दिवस पर खेले गए क्रिकेट के मुकाबले में मार्बल एसोसिएशन उदयपुर की टीम ने जीत दर्ज की। समारोह के अतिथि उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स से मनीष गलूंडिया, रीको के वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक अजय पंड्या, एसके नेनावटी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा, सिडबी बैंक के महाप्रबंधक अभय जैन, भाजपा जिला महासचिव किरण जैन के आतिथ्य में खेल दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में उदयपुर मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज गंगावत, सचिव नीरज शर्मा, उपाध्यक्ष राजेंद्र मोर, कोषाध्यक्ष कुलदीप जैन, उदयपुर मार्बल प्रोसेसर समिति के अध्यक्ष कपिल सुराणा, महासचिव डॉ. हितेष पटेल सभी अतिथियों का उपरना एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

उदयपुर मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गंगावत ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता क्रिकेट में उदयपुर मार्बल प्रोसेसर समिति की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 10 विकेट खो कर 143 रन बनाए जिसके जवाब में उदयपुर मार्बल एसोसिएशन ने 15.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर किया। मैन ऑफ द मैच विश्वास चौबीसा रहे। इसमें क्रिकेट, सतोलिया, गिल्ली डंडा, पतंगबाजी सहित कई खेल हुए। अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader