---Advertisement---

Rajasthan News: Udaipur में आधीरात शमशान घाट में हुई इस घटना से सहमे गांव के लोग, सूचना मिलते ही एक्शन में आई पुलिस

---Advertisement---

उदयपुर न्यूज़ डेस्क –  उदयपुर के एक श्मशान घाट में बीती देर रात एक रहस्यमयी घटना घटी, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। यहां तक ​​कि पुलिस की जांच भी कई पेचीदगियों में उलझी हुई है। दरअसल, मामला बड़गांव थाना क्षेत्र के मदार गांव स्थित सार्वजनिक श्मशान घाट का है, जहां आधी रात को लोगों ने एक युवती का शव जलता हुआ देखा। यह दृश्य देखकर ग्रामीण स्तब्ध रह गए, क्योंकि गांव में किसी की मौत नहीं हुई थी और आमतौर पर रात में अंतिम संस्कार नहीं किया जाता है। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद युवती के शव पर पानी डालकर आग बुझाई गई। अब पुलिस इस रहस्यमयी घटना की गहन जांच में जुटी हुई है।

ग्रामीणों ने देखी जलती लाश
बड़गांव थाना उदयपुर शहर से सटा हुआ है और मदार गांव इसी थाना क्षेत्र में आता है। गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित सार्वजनिक श्मशान घाट में दो टीन शेड लगे हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार बीती रात कुछ लोग गांव की ओर आ रहे थे, तभी उन्होंने सड़क से ही श्मशान घाट में आग जलती देखी। पहले तो लोग डर गए, लेकिन जब हिम्मत जुटाकर श्मशान घाट पहुंचे तो देखा कि एक महिला का कमर से ऊपर का शव जल रहा था।

पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया
महिला के पैरों में पायल और बिछिया थी, जिससे अंदाजा लगाया गया कि वह शादीशुदा है। ग्रामीणों ने जलते शव पर पानी डालकर आग बुझाई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। बड़गांव थाना प्रभारी पूरन सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि मदार नदी के किनारे स्थित श्मशान घाट पर एक महिला का अधजला शव संदिग्ध हालत में मिला है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है
शव की जांच करने पर पता चला कि महिला की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच है। उसके पैरों में चांदी की बिछिया थी और उसने ग्रे रंग की ऊनी लेगिंग पहन रखी थी। पास में सफेद रंग के स्पोर्ट्स शूज और हवाईयन लेडीज चप्पल पड़ी मिली, जिस पर पीले रंग के फूल बने हुए थे। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader