---Advertisement---

Rajasthan News: Udaipur में खूंखार तेंदुए से भिड़ा दूधवाला, वायरल वीडियो में घटना का खतरनाक दृश्य देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

---Advertisement---

उदयपुर न्यूज़ डेस्क – राजस्थान के उदयपुर शहर में रात के समय एक तेंदुआ सड़क पार कर रहा था, तभी तेज गति से बाइक पर जा रहे एक दूधवाले से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद बाइक चला रहा दूधवाला गिरकर घायल हो गया। तेंदुए को भी काफी चोटें आई हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बाइक से टकराने के बाद तेंदुआ लंगड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है। शहर में तेंदुआ दिखने से लोग दहशत में आ गए।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
घटना रविवार रात 8 बजे की है। यहां शिल्पग्राम मेन रोड पर एक दूधवाला अपनी बाइक पर तेज गति से गुजर रहा था। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि उसी समय एक तेंदुआ बाउंड्री वॉल पार कर सड़क पर आ जाता है। सड़क पर आने के बाद तेंदुआ तेजी से सड़क पार करने की कोशिश करता है। बाइक पर आ रहा दूधवाला कुछ समझ पाता, इससे पहले ही दोनों में टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद दूधवाला बाइक समेत जमीन पर गिर जाता है और दूध सड़क पर फैल जाता है।

दुर्घटना में घायल तेंदुआ
वीडियो में दिख रहा है कि टक्कर लगने के बाद घायल तेंदुआ बमुश्किल खड़ा हो पा रहा है। लेकिन थोड़ी देर बाद वह किसी तरह उठकर जंगल की ओर भाग गया। इस दौरान कुछ स्थानीय लोग बाइक सवार की मदद के लिए आते हैं, लेकिन वे तेंदुए के डर से लौट जाते हैं।वहां से गुजर रही एक कार बाइक सवार के पास लौटी और फिर लोगों ने दूधवाले की मदद की। उदयपुर में तेंदुआ दिखने का यह ताजा मामला है। पिछले महीने तेंदुए के हमलों में करीब 10 लोगों की जान चली गई थी।

गांव में घूम रहे थे शावक
अभी कुछ दिन पहले ही उदयपुर के सलूंबर के सराडी गांव में दो तेंदुए के शावक अपनी मां से बिछड़कर गांव में पहुंच गए थे। वन विभाग ने उन्हें पकड़कर सुरक्षित पिंजरे में कैद कर लिया था। हालांकि कई घंटों तक मां की तलाश करने के बावजूद वह नहीं मिली। इसके बाद दोनों शावकों को उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोपार्क ले जाया गया। बड़े होने तक उन्हें यहीं रखा जाएगा।


---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader