जयपुर न्यूज़ डेस्क – कृषि अवसंरचना निधि योजना के तहत 1 करोड़ रुपए तक का लोन मिलता है। लेकिन दुर्भाग्य से राजस्थान के किसान इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। ढाई दशक पहले शुरू की गई कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ) योजना के तहत किसानों और स्टार्टअप को कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउस बनाने के लिए लोन की सुविधा दी जाती है, लेकिन इसका लाभ उठाने में राजस्थान पीछे है। कोल्ड स्टोरेज बनाने में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र आगे हैं। राजस्थान दसवें नंबर पर है। वेयरहाउस बनाने में मध्य प्रदेश देश में अव्वल है।
राजस्थान में 656 वेयरहाउस के लिए 643 करोड़ रुपए का लोन उपलब्ध
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार, एआईएफ के तहत राजस्थान में 656 वेयरहाउस के लिए 643 करोड़ रुपए का लोन उपलब्ध कराया गया।
एक करोड़ तक की लोन सुविधा
इस योजना की शुरुआत 2021 में उपज के नुकसान को कम करने, आधुनिक फसल प्रबंधन के जरिए बेहतर दाम दिलाने और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से की गई थी। योजना के तहत वित्तीय संस्थानों के जरिए 1 करोड़ रुपए तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है।