जयपुर। मुहाना थाना इलाके में पशु चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए मेवात के कुख्यात तीन मेव गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त लोडिंग वाहन जब्त कर लिया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनन्द ने बताया कि गत माह थाना इलाके से 2 जगहों से भैंस चोरी की सूचना मिली।
इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास से सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। अपराधियों से गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी नीना निवासी नगर जिला डीग , असरूद्दीन नगला श्याम थाना नगर डीग और सलमान हथिया थाना बरसाना उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर चोरी किए गए पशुओं की तलाश शुरू कर दी गई है।
आरोपितों में गैंग का एक सदस्य जयपुर में जगह-जगह मजदूरी के बहाने भैंसों के बाड़ों की रैकी कर अपने अन्य साथियों को सूचना देता था। इस पर वे टारगेट चिन्हित कर रात दो से चार के बीच वारदात को अंजाम देते हैं।