---Advertisement---

Rajasthan News: चोरी की मोटरसाइकिलों समेत वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी के वाहन किए जब्त

---Advertisement---

जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके से शनिवार को दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के पांच मोटरसाइकिलें और एक स्कूटी बरामद की गई। आरोपी नशा खरीदने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। डीसीपी साउथ दिगंत आनन्द ने बताया कि गिरफ्तार शुदा आरोपी रोहिताश 28 नारायणी माता पावटा राजगढ़ थाना टेहला अलवर हाल किराएदार बालाजी मंदिर के पास वाटिका रोड सांगानेर सदर और देवेन्द्र नायक 24 गांव कौथून थाना चाकसू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के वाहनों को जब्त कर लिया है।

आरोपी नश करते हैं, नशे के पैसों की जुगाड़ में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। साजिश पूर्ण तरीके से चोरी कर मोटरसाइकिलों को सचिवालय नगर में एक बाड़े में छिपा कर रखते थे। आरोपियों से अन्य प्रकरणों में पूछताछ जारी है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader