---Advertisement---

Rajasthan News: ड्रोन से चौकसी, शाम 5 बजे बंद करवाई दुकानें, सलूंबर में तीन मंजिला मकान की छत पर दिखा पैंथर, दहशत

---Advertisement---

उदयपुर। सलूंबर जिला मुख्यालय के बीचोबीच नागदा बाजार स्थित एक तीन मंजिला भवन पर पैंथर देखा गया। इससे क्षेत्र में दहशत और अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची लेकिन तब तक पैंथर ओझल हो चुका था। चौकसी बढ़ातेवन विभाग ने ड्रोन भी उड़ाया, वहीं एहतियात के तौर पर दुकानों को शाम 5 बजते ही बंद करवा दिया। इतना ही नहीं किसी भी स्थिति से निबटने के लिए उदयपुर से शूटर को भी बुला लिया गया है। साथ ही नागदा बाजार एवं आसपास में रहने वालों से रात में बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। जानकारी के अनुसार सुबह 7 बजे यह बालिका स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही थी, तभी उसकी नजर सामने स्थित मकान की छत पर पैंथर पर पड़ी। बालिका ने शोर मचाया तो परिजन भागकर आए।

पैंथर वहां से पास में स्थित एक अन्य घर की छत पर चला गया। पैंथर एक घर से दूसरे घर की छत आता-जाता रहा। पैंथर के शहर में मूवमेंट से क्षेत्रवासी घबरा गए। इस दौरान कुछ लोगों ने उसके मूवमेंट के वीडियो बना लिए जिसके सोशल मीडिया पर वायरल होने से दहशत का माहौल बन गया। इन वीडियो में पैंथर छत की मुंडेर पर खड़ा होकर नीचे झांकता नजर आ रहा है।  रेस्क्यू टीम ने पैंथर का मूवमेंट ट्रेक करने के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले, लेकिन पैंथर कहीं से भी गुजरते हुए दिखाई नहीं दिया। टीम ने संबंधित क्षेत्र के घरों की छतों पर चढ़कर पैंथर की तलाश की, लेकिन वह नहीं दिखा। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader