---Advertisement---

Rajasthan News: Bhilwara में ग्रामीणों ने खजाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

---Advertisement---

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बदनोर उपखंड में ट्रेजरी खोलने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने एकजुट होकर आवाज उठाई है। हिंदू क्रांति दल के जिला अध्यक्ष श्रवण फुलवारी और भाजपा युवा नेता सुनील सिंह चतरपुरा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बदनोर तहसीलदार देवा लाल भील को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि वर्तमान में ग्रामीणों को ट्रेजरी संबंधित कार्यों के लिए लगभग 40 किलोमीटर दूर ब्यावर हेड क्वार्टर जाना पड़ता है। इससे विशेष रूप से पेंशनधारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।

बदनोर में ट्रेजरी की स्थापना से न केवल स्थानीय लोगों को सीधा लाभ मिलेगा, बल्कि यह क्षेत्र में विभिन्न बैंकों के आने का मार्ग भी प्रशस्त करेगी, जिससे रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

श्री फुलवारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आगामी बजट सत्र में बदनोर को ट्रेजरी की सौगात देने की विशेष अपील की। इस महत्वपूर्ण मांग को लेकर हेमंत जिनगर, मुकेश सिंह रावत, महावीर सेन, मयंक जीनगर, राजा राम प्रजापत, राजू सिंह रावत, मदन सिंह, प्रभु सिंह चतरपुरा सहित बदनोर परा, चतरपूरा, भेरू खेड़ा, जदूखेड़ा और जैत गढ़ क्षेत्र के अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader