करौली न्यूज़ डेस्क, करौली पुलिस ने 80 ग्राम स्मैक सहित दो सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस, सदर थाना और डीएसटी की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 26 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन स्मैक आउट’ के तहत की गई इस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों की पहचान मालुआ मीणा (45) और दिलीप उर्फ बच्ची मीणा (34) के रूप में हुई है। दोनों आगरा के निवासी हैं। मालुआ से 44 ग्राम और दिलीप से 35.41 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
<iframe frameborder="0" height="360" id="ifr_" scrolling="no" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}
" style="border: 0px; overflow: hidden"” style=”border: 0px; overflow: hidden;” width=”640″>
पुलिस के अनुसार मालुआ मीणा के खिलाफ करौली और सवाई माधोपुर जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि दिलीप के खिलाफ एक मामला दर्ज है। उल्लेखनीय है कि पिछले एक वर्ष में पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ 90 से अधिक मुकदमे दर्ज किए हैं और 225 लोगों को गिरफ्तार कर कुल 1 किलो 300 ग्राम स्मैक जब्त की है। मालुआ की गिरफ्तारी उप निरीक्षक जगदीश सागर के नेतृत्व में कोटरी पालनपुर मार्ग पर की गई। आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पहाड़ी इलाके में गिरकर चोटिल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।
दूसरी टीम करौली थाना अधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में मासलपुर चुंगी नाका से अंजनी माता रोड पहुंची। इस दौरान एक युवक पुलिस को देखकर अंजनी माता मंदिर की ओर भागने लगा। पुलिस दल ने घेरा कर आरोपी को पकड़ा और नाम पता पूछा तो आरोपी ने अपना नाम दिलीप उर्फ बच्ची मीना बताया। आरोपी की तलाशी में 35.41 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी की गिरफ्तारी में करौली कोतवाली थाना अधिकारी सुनील कुमार, पूर्व डीएसटी उप निरीक्षक जगदीश सागर, डीएसटी प्रभारी देवेश कुमार और सदर थाना अधिकारी रामनाथ के नेतृत्व में कई दिन अभियान चलाया गया। एसपी ने बताया कि 1 जनवरी 24 से अब तक पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए एक किलो 298 ग्राम स्मैक जब्त की गई है और 90 मुकदमे दर्ज कर 225 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है।