डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, मेडिकल कॉलेज परिसर में 15 लाख में लगाए 15 आरओ प्लांट करीब एक साल से खराब पड़े हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इनकी मरम्मत कराने के बजाय साल भर में करीब ढाई लाख का पानी खरीद लिया। कॉलेज प्रशासन ढाई लाख का पानी खरीदने के बाद सुध आई और अब 15 आरओ को ठीक और मेंटीनेंस करने के लिए 5 लाख का ठेका दे रहे हैं। इसमें साल भर का मेंटीनेंस शामिल है। कार्य प्रभारी डॉक्टर अनिल बघेल से जब इस बारे में पूछा तो वे कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही को छिपाने का प्रयास करते दिखे।
बोले-आपसे शिकायत किसने की, उसका नाम बताओ। फिर बोले- टेंडर कर दिए है। अब आरओ मशीनें ठीक हो रही हैं। ये कब तक ठीक हो जाएंगी, इसके बारे में मुझे पता नहीं है। मेडिकल कॅालेज में सत्र 2022 में 1.5 करोड़ कॉलेज परिसर में कहने को तो वाटर कूलर भी लगा रखे हैं लेकिन एक में भी पानी नहीं है। ऐसे में छात्रों व कॅालेज स्टाफ को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। परिसर में भवनों का निर्माण भी किया जा रहा है। इसमें ठेकेदार के कार्मिकों का कहना है कि पानी की कमी होने से रोज टैंकर मंगवाकर निर्माण कराया जा रहा है। दिन के 4 से 5 पानी टैंकर मंगवाकर पानी कॅालेज के टैंकरों में डाला जाता है। मेडिकल कॅालेज परिसर में छात्र, कॅालेज स्टाफ के साथ