चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क – बेगू में ब्राह्मणी नदी पर पुलिया निर्माण कार्य के चलते शहर के 16 मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। पीएचईडी विभाग ने बताया कि राजगढ़ तालाब-गोपालपुरा मार्ग पर चल रहे पुलिया निर्माण के चलते उच्च जलाशय की पाइप लाइन को शिफ्ट करना जरूरी हो गया है।
पीएचईडी के सहायक अभियंता आनंद कुमार के अनुसार पुलिया के दोनों ओर पाइप लाइन गुजरने के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। इसलिए 18-19 फरवरी और 21-22 फरवरी को जलापूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। हालांकि 20 फरवरी को एक दिन के लिए जलापूर्ति जारी रहेगी। विभाग ने आश्वासन दिया है कि 23 फरवरी से नियमित जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
प्रभावित क्षेत्रों में खुरा बाजार, गंगा जलिया, टोंग्या फैक्ट्री, झालरा मस्जिद मोहल्ला, पठान मोहल्ला, महावत बाड़ी, नीलगरों की मस्जिद मोहल्ला, सिलावटों का मोहल्ला, तंबोली चौक, लोहार मोहल्ला, कुम्हारों की गली, मंत्री की गली, लक्ष्मी नाथ मंदिर के आसपास का क्षेत्र, भाटों की गली, दर्जियों का मंदिर और कोली मोहल्ला शामिल हैं। स्थानीय निवासियों से इस दौरान सहयोग करने और पानी का भंडारण करने की अपील की गई है।