---Advertisement---

Rajasthan News: 'जिनके मुंह-हाथ काले हों…' केन्द्रीय मंत्री ने अशोक गहलोत सरकार पर बोला बड़ा हमला, फोन टैपिंग पर कही ये बात

---Advertisement---

सीकर न्यूज़ डेस्क – केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फोन टैपिंग मामले को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- फोन टैपिंग भाजपा की परंपरा नहीं है। यह राजस्थान की पूर्व अशोक गहलोत सरकार की परंपरा थी। उन्होंने ऐसे पाप किए हैं, जिसकी सजा भारत की न्यायपालिका एक दिन उन्हें जरूर देगी। शेखावत ने कहा- जिनके खुद के चेहरे और हाथ काले हों, उन्हें दूसरों पर कालिख पोतने का अधिकार नहीं है। दिल्ली चुनाव के नतीजों पर शेखावत ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 0 नंबर से कोई सनसनी नहीं होती। यह नंबर उनकी आदत बन गई है। शेखावत रविवार को सीकर में भाजपा कार्यालय में बुद्धिजीवियों की संगोष्ठी को संबोधित करने आए थे। कांग्रेस का खाता न खुलना कोई बड़ी बात नहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री ने कहा- कांग्रेस के लिए खाता न खुलना कोई पहली घटना नहीं है। पिछले कई चुनावों में राजस्थान को छोड़कर उन्होंने हर जगह 00 लगाया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी जीरो नंबर से कोई सनसनी नहीं है कि हमारा नंबर जीरो आया है। क्योंकि, यह उनकी आदत बन गई है।

केजरीवाल ने झूठा नैरेटिव सेट किया था
अरविंद केजरीवाल के बारे में शेखावत ने कहा कि केजरीवाल ईमानदार और स्वच्छ प्रशासन का चोला ओढ़कर दिल्ली की जनता के पास गए थे। वे तब लोगों के पास गए थे, जब दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी। दिल्ली की जनता ने उन्हें विकल्प के तौर पर आशीर्वाद दिया।वे पहले 5 साल में कुछ नहीं कर पाए। उन्होंने सिर्फ झूठा नैरेटिव बनाया कि मोदी सरकार, केंद्र सरकार या एलजी (उपराज्यपाल) हमें काम नहीं करने दे रहे हैं। इसी नैरेटिव के चलते दिल्ली की जनता ने उन्हें एक और मौका दिया।

शेखावत ने कहा कि 10 साल के कार्यकाल में भी कुछ नहीं हुआ। केजरीवाल समेत उनके आधे से ज्यादा मंत्रियों के जेल जाने, उनके विधायकों के परम भ्रष्ट हो जाने, झूठ पर झूठ बोलने और लोगों को गुमराह करने के कारण उनका चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हो गया।कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने फोन टैपिंग मामले पर कहा- मुझसे गलती हुई और मैंने नोटिस के जवाब में इसे स्वीकार कर लिया है। मंत्री ने कहा कि अनुशासनहीनता पर कार्रवाई करने का अधिकार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को है। कार्रवाई के बारे में मंत्री झाबर सिंह खर्रा और मुख्यमंत्री नहीं बता सकते।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader