जालोर न्यूज़ डेस्क – पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए 14 फरवरी को उपचुनाव होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
जालोर में 14 फरवरी को मतदान
जालोर जिले में चितलवाना पंचायत समिति की जानवी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 1 से 11, केसूरी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 1 से 9, खासरवी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 से 9 तथा सुंथड़ी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 6 से 9 में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए तथा बागोड़ा पंचायत समिति की लाखणी ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए 14 फरवरी को सम्पूर्ण ग्राम पंचायत क्षेत्र में उपचुनाव हो रहे हैं।
शराब की दुकानें बंद रहेंगी
नागौर जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि 14 फरवरी को शुष्क दिवस (शराब की दुकानें बंद रहेंगी) रहेगा। आदेश में कहा गया है कि पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए होने वाले उपचुनाव तक शुष्क दिवस रहेगा। यानी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। निर्वाचन क्षेत्र एवं उसके आसपास के 5 किलोमीटर क्षेत्र में 12 फरवरी को शाम 5 बजे से 14 फरवरी को मतगणना पूरी होने तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति रियांबड़ी की ग्राम पंचायत भंवाल के सरपंच के चुनाव होने हैं।