जयपुर न्यूज़ डेस्क – राजस्थान में इन दिनों मौसम बार-बार बदल रहा है, जिसके चलते आमजन का स्वास्थ्य भी बिगड़ रहा है। दिन में तेज गर्मी और सुबह-शाम सर्दी के असर से आमजन मौसमी बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं। इसके चलते एसएमएस अस्पताल सहित जयपुर के अन्य अस्पतालों में ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। अकेले एसएमएस अस्पताल की ओपीडी इन दिनों हर दिन 10 हजार तक पहुंच गई है। एसएमएस अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक एवं श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीत सिंह ने बताया- इन दिनों तापमान 30 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक दर्ज किया जा रहा है, जो औसत से 4-5 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
<iframe allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen="" frameborder="0" height="496" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}
" style="border: 0px; overflow: hidden"” title=”राजस्थान इवनिंग न्यूज़ 15 फरवरी 25, कोटा में गैस लीक से बच्चे बेहोश, सांसद रोत का सीएम पर बड़ा आरोप” width=”882″>
जबकि सुबह-शाम सर्दी तेज है। लोग मौसम के इस उतार-चढ़ाव को हल्के में ले रहे हैं, जिसके चलते बीमार पड़ रहे हैं। डॉ. सिंह ने बताया- आमतौर पर गले में संक्रमण और श्वास संबंधी बीमारियों के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। क्योंकि 15 फरवरी के बाद परागण सीजन शुरू हो जाएगा। सर्दी के मामलों के अलावा परागण एलर्जी में नाक और आंखों के आसपास संक्रमण के मामले भी शुरू हो जाएंगे। साथ ही जो लोग अस्थमा के पुराने मरीज हैं, उन्हें ज्यादा परेशानी हो सकती है।
मास्क का प्रयोग करें और ठंडी चीजों का सेवन न करें
डॉ. अजीत सिंह ने कहा- अभी सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों का प्रयोग बंद न करें। भले ही लोग दिन में गर्म कपड़े न पहन रहे हों, लेकिन सुबह-शाम जरूर पहनें। इसके अलावा अगले कुछ दिनों तक मास्क का सबसे ज्यादा प्रयोग करें और हो सके तो ठंडी चीजों जैसे आइसक्रीम, ठंडा जूस, शर्बत व अन्य चीजों का सेवन करने से बचें।
गले में इंफेक्शन और बुखार की शिकायत भी ज्यादा
एसएमएस अस्पताल के अलावा पीएचसी-सीएचसी में आने वाले मरीज गले में इंफेक्शन से ज्यादा बुखार लेकर आ रहे हैं। डॉक्टरों ने बताया कि इन दिनों अपर रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (यूआरआई) बढ़ने की संभावना है। क्योंकि गर्मी से सर्दी या सर्दी से गर्मी के मौसम में ये सबसे तेजी से सक्रिय होते हैं।