दौसा न्यूज़ डेस्क – अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बांदीकुई रेलवे जंक्शन पर मरम्मत व जीर्णोद्धार का कार्य अंतिम चरण में है। फिलहाल युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। 80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए करीब 24.5 करोड़ रुपए से प्रवेश व निकास द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन अधीक्षक कक्ष, स्टेशन मास्टर कक्ष, कैरिज सीएनडब्ल्यू कक्ष, हैंड टीसी कक्ष, सीटीआई कक्ष, सीएमआई कक्ष, टिकट विंडो, वेटिंग हॉल, टीआई कक्ष, चौड़ी सड़कें सहित अन्य निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। निर्माण में रेलवे स्टेशन की सुंदरता का विशेष ध्यान रखा गया है।
स्टेशन के बाहर लहराता नजर आएगा तिरंगा
भवन के बाहर राजस्थान वास्तुकला का बेजोड़ नमूना लाल पत्थर लगाया जा रहा है। जिसमें नक्काशीदार जालियां भी लगाई जा रही हैं। इसके साथ ही स्टेशन के बाहर लंबे पोल पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी लहराता नजर आएगा। जो यात्रियों को आकर्षित करेगा। ड्रॉप व पिकअप एरिया में हेरिटेज लुक वाली लाइटें भी लगाई गई हैं।
फुट ओवरब्रिज का काम तेज गति से जारी
बांदीकुई जंक्शन पर वर्षों पुराने फुट ओवरब्रिज की जगह नया फुट ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। जिस पर काम भी तेज गति से चल रहा है। एफओबी का फाउंडेशन तैयार हो चुका है। साथ ही लोहे के बड़े गार्डर भी आ चुके हैं। जिन्हें जल्द ही बने फाउंडेशन पर रख दिया जाएगा। यात्री भार व सुविधा को देखते हुए इस ओवरब्रिज को काफी चौड़ा बनाया जा रहा है। रेलवे सूत्रों की मानें तो बालाजी मंदिर की तरफ बन रहे फुट ओवरब्रिज पर रैंप या एक्सीलेटर लगाया जाएगा। आरपीएफ थाने के पास बने एफओबी पर लिफ्ट लगाने की योजना है। दिव्यांग व बुजुर्ग यात्रियों को ध्यान में रखते हुए फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।
पार्किंग एरिया तैयार
जंक्शन पर हो रहे विकास कार्य में यात्री सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। प्रथम प्रवेश द्वार पर पार्किंग का भी विशेष ध्यान रखा गया है। पहली बार दोपहिया व चौपहिया वाहनों के लिए पार्किंग एरिया विकसित किया गया है। कैरिज एरिया के पास दोपहिया वाहन पार्किंग विकसित की गई है, जबकि रेलवे पोस्ट ऑफिस के सामने प्रथम प्रवेश द्वार पर पुराने पार्किंग एरिया का एरिया बढ़ाकर चार पहिया वाहन पार्किंग बनाई गई है। फिलहाल पार्किंग स्थल पर निर्माण सामग्री रखे होने के कारण पार्किंग शुरू नहीं हो पा रही है। माना जा रहा है कि मार्च के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर इन पार्किंग को शुरू कर दिया जाएगा। जिससे रेल यात्रियों को सुविधा मिलेगी। वर्ष 2020 के कोरोना काल के बाद से प्रथम प्रवेश द्वार पर पार्किंग सुचारू नहीं हो पाई थी।