---Advertisement---

Rajasthan News: 16 फरवरी को होंगे लाइब्रेरियन ग्रेड द्वितीय के एग्जाम, Admit Card से लेकर सेंटर में एंट्री तक वीडियो में जानिए सबकुछ

---Advertisement---

अजमेर न्यूज़ डेस्क – राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-द्वितीय (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 का आयोजन 16 फरवरी 2025 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक तथा दोपहर 2.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध है। वहीं, परीक्षा के प्रवेश पत्र 13 फरवरी 2025 को आयोग की वेबसाइट तथा एसएसओ पोर्टल पर जारी किए जाएंगे।आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रवेश पत्र लिंक के माध्यम से आवेदन क्रमांक एवं जन्मतिथि दर्ज कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा एसएसओ पोर्टल पर लॉग इन कर सिटीजन एप्स में उपलब्ध भर्ती पोर्टल लिंक से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे।

<iframe allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen="" frameborder="0" height="480" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}""

" style="border: 0px; overflow: hidden"” title=”राजस्थान मॉर्निंग टॉप न्यूज़ 13 फरवरी 25, SI भर्ती की याचिका पर बवाल, पायलट पर मंत्री बेढ़म का पलटवार” width=”853″>

पहचान के लिए आधार कार्ड लाना होगा
किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अतः अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से पूर्व ही परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचना होगा, ताकि सुरक्षा जांच एवं पहचान कार्य समय पर पूर्ण हो सके। यदि आप देरी से पहुंचते हैं, तो तलाशी में लगने वाले समय के कारण आपको परीक्षा में प्रवेश से वंचित किया जा सकता है।

पहचान के लिए अभ्यर्थियों को अपना मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) साथ लेकर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुराना या अस्पष्ट है, तो उन्हें फोटो युक्त अन्य मूल पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें नवीनतम एवं स्पष्ट रंगीन फोटो हो, लेकर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पर नवीनतम रंगीन फोटो अवश्य चिपकाना होगा। फोटो युक्त स्पष्ट मूल पहचान पत्र न होने पर उन्हें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक निर्देश अवश्य पढ़ने होंगे।

अभ्यर्थियों से अपील
आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी किसी दलाल, मध्यस्थ, बदमाश या अपराधी के बहकावे में न आएं। यदि कोई भी व्यक्ति परीक्षा में पास कराने के नाम पर रिश्वत मांगता है या अन्य कोई प्रलोभन या धोखा देता है तो इस संबंध में सबूत सहित जांच एजेंसी और आयोग के कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212 और 2635255 पर सूचना दें। परीक्षा में अनुचित साधन अपनाने और अनुचित कार्यों में संलिप्त होने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के उपाय) अधिनियम, 2022 के तहत व्यक्ति को आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपये तक का जुर्माना और चल-अचल संपत्ति जब्त की जा सकती है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader