---Advertisement---

Rajasthan News: राजस्थान में इस दिन खत्म होगा 15,00000 लाख परीक्षार्थियों का इंतज़ार, CET Senior Secondary की रिजल्ट डेट का हुआ एलान

---Advertisement---

जयपुर न्यूज़ डेस्क – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) स्नातक स्तर का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया है। इसके बाद अब बुधवार शाम को बोर्ड ने सीईटी सीनियर सेकेंडरी स्तर की परीक्षा का परिणाम जारी करने की तिथि भी घोषित कर दी है। इस परीक्षा में राजस्थान से 15 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पिछले साल कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का आयोजन किया गया था। इसमें बोर्ड ने सीईटी स्नातक और सीनियर सेकेंडरी स्तर दोनों परीक्षाएं आयोजित की थीं। इसमें से सीईटी स्नातक स्तर का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में साढ़े आठ लाख से अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वे अब बोर्ड की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। 

CET सीनियर सेकेंडरी लेवल का रिजल्ट 20 फरवरी तक होगा जारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सीनियर सेकेंडरी लेवल की परीक्षा आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 22, 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 15 लाख 41 हजार 310 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अब इस सीनियर सेकेंडरी लेवल CET का रिजल्ट 20 फरवरी से पहले जारी कर दिया जाएगा।

बोर्ड चेयरमैन ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन आलोक राज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि सीनियर सेकेंडरी लेवल CET का रिजल्ट 20 फरवरी तक जारी कर दिया जाएगा। 

इस CET की पात्रता अवधि तीन साल की जगह एक साल होगी
आपको यह भी बता दें कि इस CET की पात्रता अवधि तीन की जगह सिर्फ एक साल होगी। पहले CET की पात्रता अवधि एक साल थी, लेकिन दिसंबर में हुई कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने CET की पात्रता अवधि एक साल से बढ़ाकर तीन साल करने का फैसला किया था। लेकिन हाल ही में इस अवधि को सिर्फ एक साल करने का फैसला किया गया है। हालांकि, भविष्य में होने वाली CET के लिए पात्रता अवधि तीन साल ही रखी जाएगी।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader