जयपुर न्यूज़ डेस्क – जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से तीनों आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। अब इन योजनाओं में किस्मत की लॉटरी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेडीए की ओर से इन तीनों आवासीय योजनाओं के लिए 14 फरवरी, 20 फरवरी और 24 फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। लंबे समय बाद इस बार जेडीए ने तीन आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन मांगे थे। अब तीनों योजनाओं में आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है। तीनों आवासीय योजनाओं में 756 भूखंड हैं। इनमें सबसे ज्यादा आवेदन गोविंद विहार आवासीय योजना में आए हैं।
अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी सबसे पहले
जेडीए की अटल विहार आवासीय योजना में सबसे पहले लॉटरी निकाली जाएगी। इस योजना में कुल 284 भूखंडों के लिए कुल 83541 आवेदन प्राप्त हुए थे। यह आवासीय योजना चक पीथावास उर्फ नारी के बास गांव में स्थित है। इस आवासीय योजना में पांच श्रेणियों के भूखंडों के लिए आवेदन लिए गए थे। इसकी आरक्षित दर 14 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। इस योजना की लॉटरी 14 फरवरी को निकाली जाएगी।
गोविंद विहार की लॉटरी 20 फरवरी को निकाली जाएगी
जेडीए की सबसे लोकप्रिय आवासीय योजनाओं में से एक गोविंद विहार आवासीय योजना के प्रति इस बार लोगों की जबरदस्त दिलचस्पी देखने को मिली। इस योजना में बंपर आवेदन जमा हुए। इस योजना में कुल 202 भूखंड हैं। बदले में इस योजना में 1,33,313 आवेदन प्राप्त हुए हैं। ऐसे में इस योजना में एक भूखंड के लिए 660 आवेदक कतार में हैं। इस योजना की लॉटरी 20 फरवरी को निकाली जाएगी। जेडीए की यह गोविंद विहार आवासीय योजना गोविंदपुरा रोपड़ा में खातीपुरा रेलवे स्टेशन के पास है। इस भूखंड की आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। इस योजना में भूखंडों की चार श्रेणियों की लॉटरी निकाली जाएगी।
पटेल नगर आवासीय योजना: आवेदन प्रक्रिया पूरी, 24 को लॉटरी
जेडीए की पटेल नगर आवासीय योजना में आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी को ही पूरी हो गई थी। इस योजना में कुल 270 भूखंड हैं। यह योजना खोरी रोपड़ा में स्थित है। इसकी लॉटरी 24 फरवरी को निकाली जाएगी। इस योजना में आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। इसमें भूखंडों की सिर्फ दो श्रेणियां हैं।