जयपुर। आरटीओ द्वितीय के डीटीओ संजय शर्मा के ठिकानों और ऑफिस में एसीबी की सर्च के बाद कार्यालय में कामकाज ठप रहा। जानकारी के अनुसार डीटीओ के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति को लेकर एसीबी टीम ने सर्च किया है।
एक टीम जयपुर आरटीओ द्वितीय के ऑफिस में जांच कर रही हैं। इसके चलते कर्मचारियों को बाहर ही रोका गया। इस दौरान आ आवेदन परेशान होते रहे।