जयपुर। राजस्थान के तीन जिलों सीकर, चुरू, झुंझुनूं को यमुना का पानी मुहैया करवाने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से अभी टास्क फोर्स का गठन नहीं किया जा रहा है। राजस्थान सरकार ने एक बार फिर से पत्र लिखकर हरियाणा सरकार से टास्क फोर्स गठन का आग्रह किया है। जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने एक बार फिर हरियाणा सरकार को पत्र लिखा है। यह पत्र पिछले सप्ताह भेजा गया था, जिसमें टास्क फोर्स गठन की प्रक्रिया में तेजी लाने की अपील की गई है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बीते महीने दिल्ली में राजस्थान के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में टास्क फोर्स जल्द गठित करने का वादा किया था। जबकि राजस्थान ने 10 महीने पहले ही अपनी टास्क फोर्स गठित कर ली थी। यह मुद्दा दोनों राज्यों के लिए जल वितरण के संतुलन को सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाता है।
PKC-ईआरसीपी लिंक परियोजना पर 12 को बैठक
वहीं दूसरी ओर संशोधित ईआरसीपी PKC लिंक परियोजना को लेकर 12 फरवरी को दिल्ली के जल शक्ति मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक होगी। इस बैठक में संयुक्त डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) और अन्य तकनीकी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। राजस्थान और हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल होंगे। राजस्थान से जल संसाधन विभाग के ACS अभय कुमार इस बैठक में मौजूद रहेंगे। राजस्थान सरकार के आगामी बजट में PKC-ERCP परियोजना से जुड़ी घोषणाएं होने की संभावना है। ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना का उद्देश्य राजस्थान में जल संकट को दूर करना और जल संसाधनों के न्यायसंगत उपयोग को सुनिश्चित करना है।