अजमेर न्यूज़ डेस्क, जमेर के जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल के आइसुलेशन वार्ड की तीसरी मंजिल में भर्ती युवक अचानक खिड़की से कूद गया। परिजन के चिल्लाने पर लोग नीचे पहुंचे और उसे इमरजेंसी में लेकर गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।
<iframe frameborder="0" height="360" id="ifr_" scrolling="no" src=" srcdoc="*{padding:0;margin:0;overflow:hidden}html,body{height:100%}img,span{position:absolute;width:100%;top:0;bottom:0;margin:auto}span{height:1.5em;text-align:center;font:48px/1.5 sans-serif;color:white;text-shadow:0 0 0.5em black} .youtube_play{border-radius: 60% / 20%; color: #FFFFFF; font-size: 1em; margin: 20px auto; padding: 0; position: relative; text-align: center; text-indent: 0.1em; transition: all 150ms ease-out; width: 70px; height: 47px;}.youtube_play:before{background: red; border-radius: 15% / 50%; bottom: 0%; content: ""; left: 0px; position: absolute; right: 0px; top: 0%;}.youtube_play:after{border-style: solid; border-width: 1em 0 1em 1.732em; border-color: transparent transparent transparent rgba(255, 255, 255, 0.75); content: ""; font-size: 12px; height: 0; margin: -1em 0 0 -1em; top: 50%; position: absolute; width: 0;}
" style="border: 0px; overflow: hidden"” style=”border: 0px; overflow: hidden;” width=”640″>
युवक तीन दिन से भर्ती था। वह गलत दवा खाने से बीमार हो गया था। परिजन ने बताया कि वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा है। ऐसे में उसने यह कदम उठाया। लेकिन अब उसकी हालत ठीक है।
मरीज के मौसा धन्नासिंह रावत ने बताया कि-देवरिया निवासी 19 साल का सोनू पुत्र पांच रावत की तीन दिन पहले तबीयत खराब हुई थी। उसने घर पर रखी दवा ले ली, जिससे उसकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। जेएलएन हॉस्पिटल अजमेर लेकर आए, जहां उसे आइसुलेशन वार्ड में भर्ती किया गया।
तनाव की बात आई सामने
हॉस्पिटल में उसका तीन दिन से इलाज चल रहा था। आज दोपहर करीब दो बजे अचानक वह उठा और मौसी प्रेम को धक्का देते हुए खिड़की से नीचे कूद गया। चिल्लाने पर अन्य लोग तीसरी मंजिल से नीचे गए और वहां उसको चोट लगी थी।
उसे लेकर इमरजेंसी में गए, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। धन्नासिंह ने बताया कि युवक मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है। मां-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। एक बड़ा भाई उसको सम्भालता है। सोनू कई दिनों से डिप्रेशन में था।