---Advertisement---

Rajasthan News: Jhunjhunu में चाइनीज मांझे से युवक का गला कटा, बिसाऊ में दो घायल

---Advertisement---

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को चाइनीज मांझे से नौ युवक और बच्चे घायल हो गए। इन घायलों में सबसे गंभीर चोट गुढ़ा मोड़ फाटक के पास एक बाइक सवार युवक प्रशांत को लगी। बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. राजवीर राव ने जानकारी दी कि बाइक पर जा रहे प्रशांत नामक युवक की गर्दन में चाइनीज मांझा उलझ गया, जिसके कारण उसे गहरा घाव हो गया। युवक को तत्काल अस्पताल लाकर उपचार किया गया और उसकी गर्दन पर टांके लगाए गए। इसके अलावा अन्य घायलों में सात वर्षीय सीकेंद्र शर्मा, दो साल का शेखर, 12 साल का रजत, आठ साल का फिरोज, 26 वर्षीय आर्शीवाद, जुबेर और 55 वर्षीय ओमप्रकाश भी चाइनीज मांझे से घायल हुए। सभी घायलों को बीडीके अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया।

दो बाइक सवार घायल

बिसाऊ. निराधनूं में मलसीसर सड़क मार्ग पर दो बाइक सवार मजदूर चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए। जिससे एक मजदूर के नाक तो दूसरे के गाल पर चोट आई। मानवाधिकार सहयोग संघ के जिला महासचिव संजय सैनी के अनुसार दोनों घायल मजदूर आसिफ खान व मोहमद निसार खान करीब साढ़े पांच बजे के पास के गांव खनारा बास से मजदूरी कर वापस गांगियासर घर जा रहे थे। इस दौरान एक दुकान के पास चाइनीज मांझे की चपेट मे आ गए। जिससे नाक और गाल कट गया। वहां खड़े स्थानीय निवासी गुमान सिंह रेपसवाल ने तुरंत घायलों को संभाला और उपचार करवाया।

पतंग उड़ाते समय छत से गिरने से मौत

गुढ़ागौड़जी. कस्बे के आमली चौक मोहल्ले में पतंगबाजी करते समय एक व्यक्ति की मौत है। जानकारी के अनुसार मनोज पुत्र सत्यनारायण सोनी छत पर पतंग उड़ा रहा था। अचानक पैर फिसलने से नीचे गिर पड़ा। उसे घायलावस्था में कस्बे के सीएचसी में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पतंग उड़ाते समय छत से गिरने से बालक घायल

परसरामपुरा. परसरामपुरा में मंगलवार को छत पर पतंग उड़ाते समय नीचे गिर जाने से एक 10 वर्षीय बालक घायल हो गया। उधर से गुजर रहे सरपंच करणीराम ने घायल को परसरामपुरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जानकारी के अनुसार चारा का बास में 10 वर्षीय बालक प्रिंस अपने घर पर ही छत पर पतंग उड़ा रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह धडाम से गिर गया और चोटिल हो गया। चिकित्सक विजय वर्मा ने घायल प्रिंस का प्राथमिक उपचार के बाद नवलगढ़ रेफर कर दिया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader