---Advertisement---

Rajasthan Sarkari Yojana: डिप्टी CM दिया कुमारी का ऐलान, महिलाओं को सितम्बर से मिलेंगे 10 हजार रूपए

Rajasthan Sarkari Yojana
---Advertisement---

Rajasthan E Khabar, Jaipur; Rajasthan Sarkari Yojana: राजस्थान की महिलाओं को सरकार ने एक बड़ी गुड न्यूज़ दी है. दरअसल, अब महिलाओं को सितम्बर माह की पहली तारीख से 10 हजार रूपए मिलेंगे. इसको लेकर प्रदेश की उपमुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए योजना की पूरी जानकारी दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमन्त्री मातृ वन्दना योजना (PMMVY) के तहत पहले दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को पहली संतान होने पर 6500 रूपए की सहायता राशि दी जा रही थी उसे बढ़ाकर अब 1 सितम्बर 2024 से 10 हजार रूपए कर दिए गए है. इसके लिए बाकायदा प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ऐलान करते हुए जानकारी मीडिया के साथ साझा की है. 

दिया कुमारी ने दी जानकारी- Rajasthan Sarkari Yojana

योजना में बदलाव की जानकारी देते हुए डिप्टी CM व भजनलाल सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने बताया कहा कि दिव्यांग महिलाओं (disabled women) को गर्भावस्था के दौरान तथा संतान के जन्म के पश्चात अधिक पौष्टिक आहार मिल सके. इसके लिए राशि 6500 रूपए में बढ़ोतरी कर उसे 10 हजार रुपए कर दिया गया है.

Also Read: Free Plot Yojana Rajasthan: राजस्थान में इन लोगों को मिलेगा फ्री में प्लॉट, 5 सितम्बर तक करें आवेदन

Rajasthan Sarkari Yojana
Diya Kumari, Dy CM Rajasthan | Image Source: Google

1 सितम्बर से राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का आयोजन- Rajasthan Sarkari Yojana

साथ ही माता व शिशु के बेहतरीन सवास्थ्य व समय पर टीकाकरण हो सके इसके लिए इस प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जा रहा है. पहले से मिल रही 6500 रूपए की राशि के अतिरिक्त 3500 रूपए का भुगतान राजस्थान कोष से DBT के माध्यम से किया जाएगा. इसके साथ ही इस महीने 1 सितम्बर से राष्ट्रीय पोषण माह 2024 आयोजित भी किया जा रहा है.

Also Read: गहलोत सरकार की इस योजना को बंद करेगी भजनलाल सरकार, मंत्री ने दिया बड़ा बयान

इस तरह मिलेगी बढ़ी हुई रकम- Rajasthan Sarkari Yojana

समेकित  बाल विकास सेवाएं के निदेशक ओमप्रकाश बुनकर से मिली जानकारी के अनुसार, योजना के अंतर्गत पहली किस्त का भुगतान आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकरण अथवा प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच पर पहले 3000 रुपए दिए जाते थे. जिसे अब बढ़ाकर 4000 रुपए कर दिया गया है वहीँ बच्चे के जन्म पर मिलने वाले 1500 रुपए की दूसरी किस्त को बढ़ाकर 3000 रुपए कर दिया गया है.

शिशु के जन्म पंजीकरण व पहले चरण के सम्पूर्ण टीकाकरण के बाद 14 सप्ताह की आयु तक के सभी टीकाकरण पूरा करवाने पर मिलने वाली तीसरी किस्त 2000 रुपए को बढ़ाकर अब 3000 रुपए कर दी गई है  3500 रुपए ऐसी महिलाओं को देय हैं, जो आंशिक रूप से (40 प्रतिशत) अथवा पूरी तरह से अक्षम हैं. उन्हें DBT के माध्यम से उक्त राशि राजस्थान राजकोष द्वारा दी जाएगी.

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

2 thoughts on “Rajasthan Sarkari Yojana: डिप्टी CM दिया कुमारी का ऐलान, महिलाओं को सितम्बर से मिलेंगे 10 हजार रूपए”

Leave a Comment

loader