Rajasthan Weather, जयपुर: राजस्थान में इस साल मार्च के महीने में तापमान लगातार बढ़ता हुआ दिख रहा था, लेकिन आखिरी कुछ दिनों में मौसम ने अचानक करवट बदल ली। पिछले दो-तीन दिन से चल रही ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इस बदलाव के चलते दिन और रात दोनों का पारा सामान्य से नीचे आ गया है, जबकि इससे पहले करीब 10-15 दिनों तक तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ था।
जहां पूरे मार्च में लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा था, वहीं अब हालात कुछ राहत भरे हो गए हैं। सुबह और शाम की हवाओं में ठंडक महसूस हो रही है, जबकि रातें फिर से ठंडी होने लगी हैं। इस वजह से पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रहे पंखों का इस्तेमाल भी अब कम हो गया है।
कहीं-कहीं बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 3 अप्रैल को बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाईमाधोपुर जिलों में बादलों की गरज और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, 2 और 3 अप्रैल को जयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश का असर अगले कुछ दिनों तक बना रह सकता है। इस वजह से तापमान में अभी ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना कम है। हालांकि, अप्रैल के पहले हफ्ते के बाद फिर से गर्मी बढ़ने की आशंका है।
बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान सीकर में 10.0 डिग्री सेल्सियस रहा।