Haryana News- हरियाणा के हिसार जिले में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया विवादों में घिर गए हैं। आदमपुर थाने में 20 वर्षीय युवती ने उनके खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि देवेंद्र बुड़िया ने उसे विदेश भेजने और बॉलीवुड स्टार बनाने का झांसा देकर कई बार उसका शोषण किया।
युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि बुड़िया ने सलमान खान से जान-पहचान का हवाला देकर उसे स्टार बनाने का भरोसा दिलाया। आरोप है कि वह नशे की हालत में उससे जबरदस्ती करते थे और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते थे।
शिकायत के अनुसार, देवेंद्र बुड़िया ने चंडीगढ़ के होटल हयात और जयपुर स्थित अपने फ्लैट पर बुलाकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस शोषण से परेशान होकर युवती ने अपने परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद आदमपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस ने युवती की शिकायत पर जोधपुर निवासी देवेंद्र बुड़िया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 354 (महिला की गरिमा का हनन) और 506 (जान से मारने की धमकी) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
देवेंद्र बुड़िया का नाम इससे पहले भी विवादों में रहा है। उनका पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई के साथ बिश्नोई महासभा के प्रधान पद को लेकर विवाद चल रहा है। इस ताजा मामले ने न केवल बिश्नोई महासभा को झकझोर दिया है, बल्कि देवेंद्र बुड़िया की छवि पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस जांच जारी
आदमपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही देवेंद्र बुड़िया को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान सभी तथ्यों को ध्यान में रखा जाएगा।