---Advertisement---

Rajasthan News: ऑपरेशन कवच  के तहत पहले सप्ताह में आरटीओ की बड़ी कार्रवाई : एक हजार से अधिक वाहनों के काटे चालान,  1.06 करोड़ रहा राजस्व

---Advertisement---

जयपुर। आरटीओ प्रथम के ऑपरेशन कवच के तहत पहले सप्ताह में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई। अब तक 6,012 गाड़ियों की जांच की गई, जिसमें 1,523 चालान काटे गए। मुख्य उल्लंघनों में 127 ओवरलोड, 306 ओवरप्रोजेक्शन, 170 बिना परमिट, 276 फिटनेस, 291 प्रदूषण से जुड़े मामले पाए गए। इस दौरान 98 वाहन जब्त किए गए और कुल 46,22,339 रुपये की कंपाउंड राशि वसूली गई। अनुमानित राजस्व 1.06 करोड़ रुपये से अधिक रहा।

अब 21 फरवरी से जयपुर ट्रैफिक पुलिस के साथ स्कूली वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक ने भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आरटीओ राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जारी रहेगा।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader