Sarpanch Chunav Date 2025,Rajasthan Me Sarpanch Chunav Kab Hai: राजस्थान में सरपंचों के चुनाव को लेकर चर्चा जारी है. पंचायतीराज चुनावों को लेकर उमीदवारों के साथ जनता में भी काफी उत्साह का माहौल बरक़रार है. आज हम आपको पंचायतीराज चुनाव के मुख्य बिन्दुओं व अगले सरपंचों के चुनाव कब होंगे इसकी जानकारी इस खबर में देने वाले है.
सरपंच व पंच चुनावों को लेकर जरुरी बातें व तथ्य जो आपके लिए जानना बेहद ही जरुरी है. ये सभी तथ्य चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाईट पर भी उपलब्ध है-

F&Q
1. पंच सरपंच के चुनाव लडने हेतु न्यूनतम उम्र कितनी है?
पंच सरपंच के पद हेतु चुनाव लडने की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष है.
2. न्यूनतम उम्र की गणना किस तारीख को की जाती है?
न्यूनतम उम्र की गणना नाम निर्देशन की संवीक्षा के दिवस को जावेगी.
3. पंच/सरपंच का चुनाव लडने हेतु शैक्षणिक योग्यता क्या है?
पंच पद के लिए कोई शैक्षणिक योग्यता नहीं है. सरपंच पद हेतु 8 वीं पास होना जरूरी है तथा अनुसूचित क्षेत्र में 5 वीं पास होना जरूरी है.
4. पंचायत चुनाव में पंच/सरपंच का चुनाव लडने हेतु सन्तान सम्बन्धी क्या प्रावधान है? क्या मृत संतान की भी गणना होगी?
पंच सरपंच पद हेतु चुनाव लडने के लिए दो से अधिक जीवित सतान नहीं होनी चाहिए. गोद में दी गई संतान जैविक माता पिता की संतान की संख्या में गिनी जायेगी.
5. किसी मतदाता का एक वार्ड में मतदाता के रूप में नाम है तो क्या वह सरपंच चुनाव लड़ सकता है?
कोई भी व्यक्ति जिसका ग्राम पंचायत के किसी एक वार्ड की मतदाता सूची में नाम है वह उस पंचायत के सरपंच पद का चुनाव लड़ सकता है.
6. पंच को चुनाव हेतु क्या उसी वार्ड का मतदाता होना जरूरी है?
किसी भी वार्ड में मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है.
7. क्या सरपंच अपना निर्वाचन अभिकर्ता (Election Agent) नियुक्त कर सकता है?
नहीं सरपंच अपना (Election Agent) नियुक्त नहीं कर सकता है.
8. सरपंच पद का उम्मीदवार कितने Polling Agent नियुक्त कर सकता है?
सरपंच पद का उम्मीदवार प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए एक Polling Agent नियुक्त कर सकता है.
9 सरपंच पद के उम्मीदवार के लिए कितने प्रस्तावक होना जरूरी है?
सरपंच पद के लिए प्रस्तावक की आवश्यकता नहीं है.
10. पंच/संरपंच पद के चुनाव के लिए खर्च की क्या सीमा है?
पंच पद के चुनाव के लिए खर्च सीमा नहीं है. सरपंच पद हेतु निर्वाचन व्यय सीमा 20.000 रू है.
11. पंचायत चुनाव में कौन मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकता है.
पंचायत चुनाव में ऐसा व्यक्ति जिसका पंचायत की मतदाता सूची में नाम है. वह अपने मताधिकार का प्रयोग चुनाव में कर सकता है बशर्ते वह अन्यथा मतदान किये जाने के अयोग्य घोषित नहीं कर दिया गया हो.
12. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित स्थानों से कौन चुनाव लड़ सकता है?
पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचन में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण प्रदान किया गया है जो स्थान जिस वर्ग के लिए आरक्षित है उस पर उसी वर्ग का व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है, जबकि सामान्य वर्ग के स्थान पर आरक्षित वर्ग सहित सभी चुनाव लड़ने के हकदार होंगे. प्रत्येक वर्ग में महिला के लिए आरक्षित पदों पर उन वर्गों की महिला अभ्यर्थी हो सकेगी.

सरपंच चुनाव लड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज- Sarpanch Chunav Date 2025
- आधार कार्ड: पहचान के लिए.
- पता प्रमाण: जैसे कि निवास प्रमाण पत्र.
- जन्म प्रमाण पत्र: आयु प्रमाणित करने के लिए.
- पार्टी का नामांकन पत्र: यदि आप किसी राजनीतिक पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं.
- स्वच्छता प्रमाण पत्र: यदि लागू हो.
राजस्थान में कब आयोजित होंगे सरपंच चुनाव?- Sarpanch Chunav Date 2025
राजस्थान में सरपंच चुनाव 2025 की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन चुनाव की प्रक्रिया और चरण जल्द शुरू होने की संभावना है. चुनाव आमतौर पर कई चरणों में होते हैं, जिसमें जिला परिषद, क्षेत्र पंचायत सदस्य, और ग्राम प्रधान के चुनाव शामिल होते हैं. फिलहाल सरकार वन स्टेट वन इलेक्शन को लेकर काम कर रही है ऐसे में पंचायती राज चुनाव कब होंगे इसको लेकर घोषणा में देरी हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार सरपंच के चुनाव वर्ष 2025 के फरवरी के आखिरी सप्ताह या फिर मार्च के पहले सप्ताह में आयोजित हो सकते है.