---Advertisement---

Shri Ganganagar News: श्रीगंगानगर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर, मुख्य समारोह में होगा भव्य आयोजन

---Advertisement---

Shri Ganganagar News: श्रीगंगानगर, 7 जनवरी। आगामी 26 जनवरी 2025 को देशभर में मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह श्रीगंगानगर में डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ आयोजित होगा। जिला कलेक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक हुई, जिसमें समारोह को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।

समारोह की प्रमुख गतिविधियां और तैयारियां
जिला कलेक्टर ने बताया कि समारोह का शुभारंभ प्रातः 9:05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ होगा। इसके बाद परेड का निरीक्षण और मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी, जिसके नोडल प्रभारी एसडीएम गंगानगर होंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन द्वारा महामहिम राज्यपाल के प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया जाएगा।

समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन करेंगे। स्वतंत्रता सेनानियों और वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न विभागों की झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के आकर्षण का केंद्र होंगे। शिक्षा, खेल और सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संगठनों को भी सम्मानित किया जाएगा।

अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित
डॉ. मंजू ने निर्देश दिया कि 26 जनवरी को सभी अधिकारी और कर्मचारी समारोह में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण के बाद सभी कार्मिक मुख्य समारोह में शामिल होंगे। आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल और आवागमन जैसी बुनियादी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।

पारितोषिक वितरण और चयन प्रक्रिया
खिलाड़ियों और संस्थानों के सम्मान के लिए दो चयन कमेटियां गठित की गई हैं। 17 जनवरी तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इन कमेटियों द्वारा उन व्यक्तियों और संगठनों का चयन किया जाएगा, जिन्होंने अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य व्यवस्थाएं
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एसडी बिहाणी कॉलेज ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसकी प्रभारी अधिकारी एसीएम श्रीमती स्वाति गुप्ता होंगी। मुख्य समारोह में राष्ट्रीय गान का प्रदर्शन राजकीय कन्या विद्यालय (मटका चौक) की छात्राओं द्वारा किया जाएगा।

विद्यार्थियों के आवागमन के लिए जिला परिवहन अधिकारी द्वारा वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड और पीटी गतिविधियों का पूर्वाभ्यास भी समयबद्ध तरीके से संपन्न किया जाएगा।

बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में एडीएम प्रशासन श्रीमती रीना, एडीएम सतर्कता श्री नरेंद्र पाल सिंह, सीईओ जिला परिषद श्री सुभाष कुमार, एसडीएम श्री रणजीत कुमार, एसीएम श्रीमती स्वाति गुप्ता और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस समारोह: एक सामूहिक प्रयास
जिला कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हम सभी के लिए गौरव का क्षण है। इसे सफल बनाने के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि जनसहयोग और सामूहिक प्रयास से यह आयोजन प्रेरणादायक और यादगार बनेगा।

श्रीगंगानगर के गणतंत्र दिवस समारोह की यह तैयारी देशभक्ति और उत्साह से भरी हुई है, जो सभी नागरिकों के लिए प्रेरणास्त्रोत होगी।

साभार- DIPR राजस्थान

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader